Ind vs Eng, 2nd Test: Rohit Sharma and KL Rahul created history at Lord's | वनइंडिया हिंदी

2021-08-12 154



The second match of the five-match Test series is being played between India and England at the historic ground of Lord's, in this match, Team India once again lost the toss, England captain Joe Root won the toss and decided to bowl first. Indian opener Rohit Sharma and KL Rahul once again gave a great start to Team India, Rohit Sharma played a brilliant innings during this, adding 126 runs for the first wicket between Rohit Sharma and KL Rahul, Rohit scored 145 balls. But played an innings of 83 runs, both had a partnership of 97 runs in the first Test as well, both of them achieved a special feat while batting strong at Lord's.



भारत और इंग्लैंड के बीच लार्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है, इस मुकाबले में टीम इंडिया ने एक बार फिर टॉस गंवाया, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल ने एक बार फिर टीम इंडिया को शानदार शुरुआत देने का काम किया, रोहित शर्मा ने इस दौरान शानदार पारी खेली, रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़ दिए, रोहित ने 145 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली, दोनों ने पहले टेस्ट में भी 97 रन की साझेदारी की थी, दोनों ने लॉर्ड्स में दमदार बल्लेबाजी करते हुए खास उपलब्धि हासिल की।


#IndvsEng #2ndTest #RohitSharma